
सागर।एमपी के सागर जिले में आज छह नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें बीना रिफायनरी में कार्यरत एक कर्मचारी है।बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएमसी की वायरोलाॅजी लैब से प्राप्त रिपोर्ट में छह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव लोगों में मकरोनिया का 45 वर्षीय पुरूषया, मोतीनगर का 32 वर्षीय पुरूष , रमपुरा वार्ड की 52 वर्षीय महिला, यादव कालोनी का 51 वर्षीय पुरूष, बीना रिफाईनरी का 45 वर्षीय पुरूष और सागर के गढाकोटा की 39 वर्षीय महिला शामिल हैं।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
रविवार शामजिले में अब तक 278 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 211 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुँच गए हैं। बीएमसी के कोविड वार्ड में 41 मरीजों का उपचार चल रहा है।