
बिलासपुर–19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक मनाए जा रहे ‘‘साम्प्रदायिक सद्भावना सप्ताह’’ के तहत आज एसईसीएल मुख्यालय में ’’झंडा दिवस’’ मनाया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश, निदेशक वित्त ए.पी. पण्डा, निदेशक तकनीकी संचालन आर.पी. ठाकुर, निदेशक कार्मिक ड़ॉ. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी जी. जनार्दन विशेष रूप से उपस्थित थे।
महाप्रबंधक कार्मिक/प्रशासन संजीव कुमार को झंडा का स्टीकर लगाया गया। उपस्थित सभी लोगों ने अपनी ओर से सहयोग राशि प्रदान करते हुए सतर्कता का मंत्र भी दिया। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रूप से दान किया ।
मालूम हो कि प्राप्त राशि का उपयोग साम्प्रदायिक, जातीय, वंशीय अथवा ऐसी किसी प्रकार की हिंसा जो सामाजिक सद्भाव को भंग करती है के शिकार हुए लोगों को दिया जाएगा।
संग्रहित राशि उन तक पहुंचाई जाएगी जो बच्चों के शारीरिक व मनोवैज्ञानिक पुनर्वास के लिए सहायता प्रदान करने और उनके परिवार तथा अन्य पीडि़तों के लिए कार्यक्रम चलाने और समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।