पुलिस जानकारी के अनुसार मरवाही सिचाई विभाग के चपरासी नकुल राम पिता छगुवा 61 साल की किसी ने ईट से हमला कर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लिया है। हत्या के कारणो की जांच की जा रही है। बिलासपुर से फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को घटना स्थल पर बुलाया गया। लेकिन टीम को कोई खास सफलता नहीं मिली है।
पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है। थाना प्रभारी चोन्हास लकड़ा ने बताया कि सुबह घटना की सूचना मिली। मुआयना के बाद प्रारम्भिक जांच में पाया गया है कि नकुल राम की हत्या ईट मारकर की गयी है। कुछ खून से सने ईटो को घटना स्थल से जब्त किया गया है। मामले में जांच जारी है।