आवेदक ने साफ तौर पर कहा है कि चूंकि तात्कालीन एसडीएम राजेंद्र तिवारी आत्मदाह मामले में फंसा हुआ है। लिहाजा अब वो भागने की तैयारी में जुटा हुआ है। मालूम हो कि बिल्हा के राजेंद्र तिवारी के आत्मदाह मामले के उजागर होने के बाद मृतक के परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अर्जुन सिंह सिसोदिया पर कार्रवाई की मांग की थी। तत्कालीन एसडीएम के प्रताड़ना से तंग आकर ही राजेंद्र ने आत्मदाह जैसा कठोर फैसला लिया था। मामले में मजिस्ट्रियल जांच भी चल रही है।