सिसोदिया के पासपोर्ट के खिलाफ आवेदन

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

R_CT_RPR_526_12_AAVEDAN_VIS_VISHAL_DNGबिलासपुर–बिल्हा के तत्कालीन एसडीएम अर्जुन सिंह सिसोदिया के पासपोर्ट बनाने की अर्जी के खिलाफ मृतक राजेंद्र तिवारी की मां ने हाईकोर्ट में आवेदन पेश किया है। मृतक राजेन्द्र तिवारी के मां ने आवेदन कर गुहार लगाई है कि जब तक तत्कालीन एसडीएम के खिलाफ हाईकोर्ट में विचाराधीन मामले का निराकरण नहीं हो जाता तब तक पासपोर्ट बनाने की कार्रवाई पर रोक लगाया जाए।

                    आवेदक ने साफ तौर पर कहा है कि चूंकि तात्कालीन एसडीएम राजेंद्र तिवारी आत्मदाह मामले में फंसा हुआ है। लिहाजा अब वो भागने की तैयारी में जुटा हुआ है। मालूम हो कि बिल्हा के राजेंद्र तिवारी के आत्मदाह मामले के उजागर होने के बाद मृतक के परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अर्जुन सिंह सिसोदिया पर कार्रवाई की मांग की थी।  तत्कालीन एसडीएम के प्रताड़ना से तंग आकर ही राजेंद्र ने आत्मदाह जैसा कठोर फैसला लिया था। मामले में मजिस्ट्रियल जांच भी चल रही है।

प्रधानमंत्री की बलिहारी..मन की बात में गांव गरीब ..काम अरबपतियों का..डीआरएम को शहर कांग्रेस अध्यक्ष की वार्निंग.आप शुरू करेंगें.या हम शुरू करें
READ