सिहोरा में रूकेगी अमरकंटक एक्सप्रेस

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

trainबिलासपुर—दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस अब सिहोरा स्टेशन पर भी रूकेगी। सिहोरा स्टेशन कटनी और जबलपुर के बीच पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्र का हिस्सा है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि अमरकंटक एक्सप्रेस का ठहराव अभी प्रायोगिक तौर पर अस्थाई होगा। अग्रिम निर्णय के आने तक 24 जून अमरकंटक एक्सप्रेस सिहोरा स्टेशन पर रूकेगी।

                             दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग से भोपाल चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस प्रायोगिक तौर पर 24 जून से सिहोरा स्टेशन पर रूकेगी। मालूम हो कि भोपाल से चलकर दुर्ग आने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस का पहले से ही सिहोरा स्टेशन पर ठहराव है।

ग्रामीणों ने मांगा रूपया...संकट मे कर्मचारी नेता
READ