सीएम ने गर्व का अहसास कराया.. कांग्रेस नेता ने कहा…पेश किया दो दशक का सबसे शानदार बजट

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
दुर्ग—दुर्ग लोकसभा युवा कांग्रेस नेता अय्युब खान नें एक दिन पहले पेश किए गए बजट को शानदार बताया है। अय्युब खान ने कहा कि सीएम ने जाहिर कर दिया है कि किसानों के हित में हर संभव कदम सरकार उठाने को तैयार है। इतना ही नहीं उन्होने अपने बजट में सभी लोगों का ध्यान रखा है।अय्युब खान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बजट में अन्नदाताओं के साथ न्याय करते हुए 51 सौर करोड़ का प्रावधान किया है। शिक्षाकर्मियों को संविलीयन का तोहफा दिया है। ग्रामीणों के स्वास्थ की चिंता करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाने का एलान किया है।  बाजार किलिनिक की व्यवस्था ,  छत्तीसगढ़ लोक कलाकारो, लेखको को पेंशन, और आर्थिक सहयोग की बात कही है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
 
        अय्युब ने बताया कि शहरो की प्रमुख ट्राफिक कंट्रोल के लिये अलग से प्रावधान किया जाना बेहतर छत्तीसगढ़ की कल्पना को जाहिर करता है। युवा होनहार  छात्रो को आईआईएम,आईआईटी और एआईएमएस में प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद फीस का प्रावधान निश्चित रूप से युवा जगत को बहुत बड़ी सौगात है। 
 
                   शिक्षा के लिये तकनीकी कालेज , डिग्री कालेज खोलने का एलान के साथ रामवन गमन पथ योजना , महिला सुरक्षा कें लिये अलग से प्रावधान बजट में किया गया है। छत्तीसगढ़ी व्यंजन के लिये हर जिले मे गढ़कलेवा रेस्तरां खोलना अपने आप में अनूठा प्रयोग होगा। सिचाई पेयजल के लिये अलग से प्रावधान बजट में किया गया है।  ऐसी बहुत से योजना भूपेश बघेल की सरकार नें बजट में पेश हैं। निश्चित रूप से ऐसा शानदार बजट छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेश किया गया है। ख्यमंत्री भूपेश बघेल जी महत्वकांछी योजना 
         
                      युवा कांग्रे नेता ने बताया कि नरवा , घूरवा , बारी और गौठन से ग्रमीण युवा को रोजगार देना , आदर्श गौठान के माध्यम से  गौमाता का उचित रख रखाव करना चारे की व्यवस्था  और गोबर से जैविक  खाद बनाना..खाद का खेती मे उपयोग करना ..बहुत ही ज्यादा मानव स्वास्थ के लिये लाभकारी है। ज कल प्रचलन केमिकल खाद की खेती क़ो कम कर शारारिक नुकसान से बचाना सीएम का प्रमुख उद्देश्य रहा है।  मुख्यमंत्रीनें बहुत हि ज्यादा सोच समझ कर प्रदेश के खुशहाली के लिये बजट तैयार किया है। जिसकी जितनी तारीफ की कम हैं।
close