सीजीपीएमटी 2016 में अंबिकापुर के अक्षय कुमार गुप्ता ने टॉप किया है। दूसरे और तीसरे स्थान पर रायपुर से शुभम लेखवानी और निहाल पारखेड़कर हैं। टॉप टेन में सर्वाधिक तीन स्टूडेंट राजधानी रायपुर के हैं।
सीजीपीएमटी में चौथा स्थान प्रदीप पटेल रायगढ़, पांचवा स्थान भावना सरास्वत रायपुर,छठवां स्थान जितेन्द्र गरियाबंद,सातवां और आठवा स्थान मानसी नेमा भिलाई,पूर्णिमा साहू बिलासपुर का है। जांजगीर के मुकेश कुमार नवमा और श्रेया गुप्ता ने सीजीपीएमटी मेरिट सूची में दसवां स्थान हासिल किया है।