सीजीपीएमटी टॉप टेन में बिलासपुर की पूर्णिमा

cgtet 2020,छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल,cgpet,chhattisgarh,news,exam,raipur,शिक्षक भर्ती ,ऑनलाइन आवेदन, भरने ,प्रक्रिया ,शुरू,25 अगस्त , दो पालियों ,परीक्षा,डिटेल,रायपुर,छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल,135 पदों,भर्ती,उप अभियंता,विद्युत-यांत्रिकी
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

cgvyapam                     बिलासपुर—छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित छत्तीसगढ़ प्री मेडिकल टेस्ट  2016 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है। व्यापमं की वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकता है। परीक्षा का आयोजन 15 जून को हुआ। 29 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

                                  सीजीपीएमटी 2016 में अंबिकापुर के अक्षय कुमार गुप्ता ने टॉप किया है। दूसरे और तीसरे स्थान पर रायपुर से शुभम लेखवानी और निहाल पारखेड़कर हैं। टॉप टेन में सर्वाधिक तीन स्टूडेंट राजधानी रायपुर के हैं।

                                        सीजीपीएमटी में चौथा स्थान प्रदीप पटेल रायगढ़, पांचवा स्थान भावना सरास्वत रायपुर,छठवां स्थान जितेन्द्र गरियाबंद,सातवां और आठवा स्थान मानसी नेमा भिलाई,पूर्णिमा साहू बिलासपुर का है। जांजगीर के मुकेश कुमार नवमा और श्रेया गुप्ता ने सीजीपीएमटी मेरिट सूची में दसवां स्थान हासिल किया है।

किलेबंदी कर टिकट चेकिंग,रेल्वे ने वसूले 96 हजार
READ