मेरा बिलासपुर

सीयू – फारेस्ट्री में काउंसिलिंग 7 व 9 को

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

campus

बिलासपुर । गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के वानिकी विभाग के अंतर्गत बी. एस. सी. फॉरेस्ट्री में प्रवेश हेतु सात जुलाई, मंगलवार को सुबह 09:30 बजे काउन्सलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी |

इसी तरह एम. एस. सी. फॉरेस्ट्री में प्रवेश के लिए 9 जुलाई गुरुवार को सुबह 09:30 बजे से काउन्सलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी |

वि.वि. की ओर से कहा गया है कि प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र/छात्रा जो विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं,  अंकसूचियों की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ टी. सी., सी. सी., प्रवेश शुल्क, माइग्रेशन तथा यदि गैप है तो गैप सर्टिफिकेट नोटरी द्वारा बनवाया गया मूलतः  लेकर वि.वि. में पहुंच सकते हैं ।

कम्प्यूटर विभाग में प्रवेश- काउंसिलिंग 6 से

 

इसी तरह सीएसआईटी विभाग के अंतर्गत एस.सी.ए. पाठ्यक्रम के लिए काउंसिलिंग 6 जुलाई को और पाँच वर्षीय एकीकृत कम्प्यूटर विज्ञान पाठ्यक्रम में प्रवेस के लिए काउंसिलिंग 9 जुलाई को रजत जयंती सभागार में रखी गई है।एसएससी कम्प्यूटर साइंस में प्रवेश के लिए 13 जुलाई को सीएसआईटी विभाग में काउंसिलिंग होगी ।

नेहरू चौक का किया जाएगा सौंदर्यीकरण,नेहरू चौक से मंगला चौक प्रोजेक्ट में शामिल करने के निर्देश महापौर व कमिश्नर ने किया निरीक्षण
Back to top button
close