सुप्रीम कोर्ट से समीरा को राहत..जोगी को झटका

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

high_court_visualबिलासपुर—सुप्रीम कोर्ट ने आज मरवाही विधायक अमित जोगी के खिलाफ लगी चुनावी याचिका मामले में याचिकाकर्ता समीरा पैकरा को तात्कालिक राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने समीरा पैकरा की हस्तक्षेप याचिका पर आज सुनवाई करते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट में होनेवाली सुनवाई पर आगामी आदेश तक रोक लगा दिया है। कोर्ट ने अमित जोगी और अन्य पक्षकारों से 4 हफ्ते में जवाब-तलब किया है।

                           मालूम हो कि गौरतलब है कि याचिकाकर्ता ने अपने चुनावी याचिका में 10 बिंदुओं को आधार बनाया था। जिसमें एक अमित जोगी की अमेरिकी नागरिकता खत्म किए बिना चुनाव लड़ने और मरवाही के सारबहरा को अपना गांव बताने की बात कही गई थी। जिसे याचिका से विलोपित करने पर समीरा पैकरा ने सुप्रीम कोर्ट में एक हत्सक्षेप याचिका दायर की थी।

                                       सुप्रीम कोर्ट ने समीरा पैकरा की याचिका स्वीकार करते हुए हाइकोर्ट के आदेश को आगामी आदेश तक निर्णय पर रोक लगा  दिया है। मालूम हो कि समीरा पैकरा अजीत जोगी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर मरवाही से चुनाव लड़ी और हार गयी है। वर्तमान में समीरा पैकरा जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर हैं।

close