सुरीले नग्मों के साथ अमर गायक को श्रद्धांजलि

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

rafi 1rafi 2 बिलासपुर– रविवार को सुर सम्राट स्व. मो. रफी और अमर गायक किशोर कुमार की याद में यादें कार्यक्रम का आयोजन राघवेन्द्र राव सभा भवन में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम महापौर किशोर राय करेंगे। विशिष्ट अतिथि सभापति अशोक विधानी, सी.व्ही. रमन विश्वविद्यालय कुलसचिव डाॅ शैलेष पाण्डेय होंगे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

               कार्यक्रम संयोजक आलेख वर्मा ने बताया कि यादें कार्यक्रम के बहाने हम पिछले 19 साल से बिलासपुर में संगीत की उभरती प्रतिभाओं को स्थान देने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। मंच से निकली प्रतिभाओं ने देश और प्रदेश में बिलासपुर का नाम रोशन किया है।प्रत्येक वर्ष यांदे मंच से बिलासपुर के गीत संगीत की दुनिया से जुडे लोग और बिलासपुर की जनता अमर गायक मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के योगदान को याद करती है।

                                    आलेख ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार रूद्र अवस्थी , भाजपा जिला महामंत्री रामदेव कुमावत, वरिष्ठ संभागीय चेम्बर आॅफ कामर्स के महामंत्री बेनी गुप्ता , बृजेन्द्र शुक्ला, एल्डरमेन, सैय्यद मकबुल अली, भूपेश वैष्णव, धनंजय अनुपम, संजू वर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में नवोदित चयनित गायक कलाकारो के साथ-साथ मंच से क्षेत्र के जाने माने गायक कलाकार मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के गाए गए नग्मों को पेश करेंगे। गिरीश त्रिवेदी, हरीश हथ्ती, तरूण शर्मा, मंजु राव, मनोज विश्वकर्मा, सीमा दुबे, किरण शर्मा, अमित चक्रवर्ती अपनी प्रस्तुती देगें। मंच से विभिन्न क्षेत्रों के पारंगत कलाकारों का सम्मान किया जाएगा। शिवा नायडू, रूपेश मेश्राम, सुभाष मित्रा, परमवीर सिंह मरहास, कैलाश डोडवानी, बाॅबी मुखर्जी, रिचर्ड स्टाॅकिंग, नासिर खान, बृजेश देवागंन, सुरेश कुलपहाड़ी, छोटेलाल जायसवाल, रामचरित श्रीवास्तव, रामदास श्रीवास्तव, रमेश आशीष श्रीवास्तव का मंच कार्यक्रम के दौरान सम्मानित करेगा।

मंच के संरक्षक प्रवीण दुबे, संस्था के संस्थापक आलेख वर्मा, अध्यक्ष गिरीश त्रिवेदी और संयोजक अब्दुल अलीम ने बताया कि, कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 11 जुलाई रविवार को शाम 5.30 बजे कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। अंचल के चयनित नवोदित गायक कलाकार अपनी प्रस्तुती देगें।

close