सूदखोरो से परेशान महिला पहुची थाने

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

tarbahar p.s.बिलासपुर—सूदखोरों से परेशान  बिनोबा नगर निवासी महिला ने तारबाहर थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

                 जानकारी के अनुसार रेखा सोमावार पति स्व गणेश सोमावार ने तारबाहर थाने पहुचकर शिकायत सूदखोरों के खिलाफ शिकायत की है। रेखा ने पुलिस को बताया कि सरकंड़ा निवासी चुन्नु बाजपेयी और पवन श्रीवास्तव सूद की रकम लौटाने के बाद भी परेशान कर रहे है। रूपये देने से इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है।

                        रेखा सोमावार ने बताया कि उसका बेटा अंकित सोमावार ने दो साल पहले चुन्नु बाजपेयी से 90 हजार और पवन श्रीवास्तव से 2 लाख रुपये कर्ज लिया था। चुन्नू बाजपेयी को 90 हजार के बदले 2 लाख 70 हजार रूपये दे चुका है। पवन श्रीवास्तव को 2 लाख की उधारी पर 3 लाख 80 हजार का भुगतान किया है। बावजूद इसके दोनों 10 लाख रुपए मांग रहे हैं। घर पहुंचकर जान से मारने की धमकी देते हैं।  पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर लिया है।

पकड़ गया मोबाइल चोर...
READ