सेन्टरिंग में गडबड़ी का इशारा

BHASKAR MISHRA

IMG-20160216-WA0211बिलासपुर–शहर में मंगलवार को हुए निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने की घटना ने सूबे को हिलाकर रख दिया। मामले में घटना की विभागीय जांच की प्रक्रिया भी लगातार जारी है। आज घटना स्थल का जायजा लेने पीडब्ल्यूडी के कुछ आलाधिकारी बिलासपुर पहुंचे। मौके का निरीक्षण करने के बाद विशेषज्ञों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि ढलाई के दौरान कुछ सेट्रिंग में तकनीकी रूप से चूक हुई है और भयानक हादसा हुआ। विशेषज्ञ का इशारा छत ढलाई के दौरान मानवीय भूल की ओर था। जिसे हादसे की मुख्य वजह बताने की कोशिश की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                         मालूम हो कि एक दिन पहले 16 फरवरी को निर्माणाधीन अकादमी भवन से कुछ आवाज आयी। उस समय छत पर मजदूर काम कर रहे थे। आवाज सुनते ही छत से कूद गए।घटनाक्रम में दर्जनों मजदूर घायल हुए। वहीं तोमन सिंह पोर्ते की मौत हो गयी। घटना के घंटों बाद मलवा हटाने का काम जारी रहा। मलवे में दबे एक मजदूर को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। .फिलहाल अभी भी कई घायल मजदूरों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।

close