आबकारी विभाग ने तखतपुर ब्लाक के सोनबंधा गांव में घरों छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध शराब और महुआ लहान बरामद किया है। बरामद किये गए करीब सत्तर लीटर शराब और साढ़े छःहजार महुआ लहान कि कीमत दो से ढाई लाख के बीच बतायी जा रही है। आबकारी दारोगा निधीश कोष्ठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने सोनबंधा गांव में घर-घर जा कर छापामारा। छापमार कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक डॉ.राकेश राठौर,संतराम वर्मा,कल्पना राठौर,सी.पी.सिंंह समेत आरक्षक और उड़नदस्ता की टीम शामिल थी।
आबकारी दारोगा ने बताया कि जगह-जगह छापामार कार्रवाई के दौरान कुल सत्तर लीटर शराब और महुआ लहान बरामद किया गया है। टीम ने 9 लोगों को अवैध शराब बनाने और बेचने के जुर्म में हिरासत में लिया है। अवैध शराब बनाने में ज्यादातर महिलाओं का नाम सामने आया है।
सोनबंधा में छापामार कार्रवाई के दौरान टीम को मालिक राम पिता गिरधारी सतनामी,बोगम बाई पति होरीलाल सतनामी,सुषमा बाई पिता केवलदास सतनामी,राजकुमार टंडन पिता रतिराम टंडन,कंपनी बाई पति संतोष सतनामी,बैसखिया बाई पति कबीर खाँडे के पास से करीब 62 लीटर से अधिक शराब बरामद किया गया है। कोष्ठी ने बताया कि सभी छ लोगों पर 34(1) क,34(2),59(क) गैरजमानती आबकारी एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया है।
आबकारी दारोगा ने बताया कि सोनबंधा से ही रोशनी सुल्तान पति राजकुमार सुल्तान,सुदामा बाई पति देवराम सतनामी,परदेशनिन खूंटे पति सुन्दर खूंटे के ठिकानों से टीम को साढ़े सात लीटर शराब और छ हजार किलो महुआ लहान मिला है। इस तीनों पर जमानती आबकारी एक्ट 34-1(क) और(च) के तहत मामला दर्ज किया गया है।