मेरा बिलासपुर

सोशल मीडिया में ” लखपति” बने अमर……

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

amar facebook

बिलासपुर । शहर के  विधायक  और प्रदेश के मंत्री अमर अग्रवाल, अब तक अपने फेसबुक में 1 लाख से अधिक लोगों से जुड़ गये है।  श्री अग्रवाल ने अपने सभी सोशल मीडिया के साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। फेसबुक में  अमर अग्रवाल सीधे अपने फालोवर्स से चेटिंग के माध्यम से सीधा संवाद करते है तथा उनकी समस्याओं से अवगत होते है। श्री अग्रवाल के आई.टी. सेल टीम के सदस्य उन सभी समस्याओं एवं सुझावों को मंत्री  के संज्ञान में लाते हुए समस्या के निराकरण के सिलसिले में तुरत पहल   कर संबंधित शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी भी देते है। आम जनता की अनेक समस्याओं से रूबरू होने हेतु श्री अग्रवाल ने पूर्व में ही जनशिकायत केन्द्र की स्थापना भी कर रखी है, इसमें कोई भी व्यक्ति 07752-249311 पर निःशुल्क फोन कर अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज करा सकते है। मंत्री श्री अग्रवाल के सोशल मीडिया फेसबुक में तीन एकाउन्ट एवं एक फेसबुक पेज है, जिसमें पेज के 50 हजार से अधिक फालोवर्स हो चुके है, शेष तीनों एकाउन्ट में लगभग 42 हजार लोग मंत्री जी से पहले से ही जुडे़ हुए है। साथ-ही उनके ट्विटर एकाउन्ट में भी फालोवर्स की संख्या 10 हजार से अधिक है। इसके अलावा श्री अग्रवाल वाट्सअप के जरिये भी लोगों से चेटिंग करते हुए उनकी समस्याओं से सीधे रूबरू होते है। कोई भी व्यक्ति मंत्री श्री अग्रवाल से मो.नं. 70495-40204 एवं 40205 में वाट्सअप से जुड़कर अपनी समस्याओं या अपने विचारों से श्री अग्रवाल को सीधे अवगत् करा सकते है।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker