स्कूटी में लगाई आग

बिलासपुर— सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भारतीय नगर में अज्ञात लोगों ने एक सूने मकान में स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। मोहल्लेवासियों ने किसी तरह आग बुझाते हुए गाड़ी मालिक और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रही है।
भारतीय नगर निवासी सुब्रतों मोइत्रा की स्कूटी को किसी ने आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार सुब्रतों का परिवार अपने दूसरे मकान में था। जो घटना स्थल से दूर है। पड़ोसी ने सूचना दी कि उसकी स्कूटी को किसी ने आग लगा दिया है। सूचना पाते ही सुब्रतो मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। इस बीच पड़ोसियों के प्रयास से स्कूटी में आग को काबू कर लिया।
फिलहाल पुलिस ने सुब्रतों मोइत्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच की बात कह रही है। मालूम हो कि इस घटना के पहले भी तालापारा और भारतीय नगर समेत शहर के विभिन्न स्थानों से मोटरसायकल जलाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस घटना के बाद एक बार फिर स्थानीय लोगों में मोटर सायकल जलाने वालों के खिलाप आक्रोश है और दहशत भी।