स्कूलों के हाजिरी रजिस्टर की फोटो WhatsApp ग्रुप में भेजने पर कड़ाई, रजिस्टर में प्रिंसिपल का नाम भी जरूरी

बिलासपुर । सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के हाजिरी रजिस्टर की फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने को के निर्देश का कड़ाई से पालन करने कहा गया है। साथ ही हाजिरी रजिस्टर में स्कूल के प्रिंसिपल का भी नाम दर्ज करने कहा गया है ।इस संबंध में पेंड्रा रोड के अनुविभागीय अधिकारी ने सभी प्राचार्य को आदेश भेजा है । जिसमें कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि स्कूल के प्राचार्य हाजिरी रजिस्टर में अपना नाम दर्ज नहीं करते हैं। जिससे उनकी उपस्थिति और अवकाश के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाती है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
इसी तरह शासन के निर्देश के मुताबिक प्राचार्य को स्कूल में दो पीरियड पढ़ाना भी अनिवार्य है ।संस्था के टाइम टेबल में प्राचार्य के पीरियड का उल्लेख नहीं होता और उनके द्वारा पीरियड नहीं लिया जाता । इस संबंध में सभी प्राचार्य तत्काल कार्यवाही करें ।एसडीएम के आदेश में यह भी कहा गया है कि आने वाले समय में निरीक्षण के दौरान अगर यह लापरवाही पाई गई तो कार्यवाही की जाएगी ।
साथ ही यह भी कहा गया है कि स्कूल के हाजिरी रजिस्टर की फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में सुबह 10:5 बजे तक भेजने की व्यवस्था भी प्राचार्य द्वारा सुनिश्चित की जाए।
आखिर ये बात समझ मं नही आती है कि कोई भी अधिकारी केवल शिक्षा विभाग पर ही रौब क्यो दिखाता है +
Wahi to sab natak karte hai ….Guruji log ,aram ki navkari hai aram ki navkari hai karte rhte hai