रायपुर।स्कूल शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दिन वहां स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। इसके एक दिन पहले 14 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम इसके अतिरिक्त होंगे। लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के 5000 दिन कल 14 अगस्त को पूर्ण हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं को प्रदेश की विकास यात्रा की जानकारी देने और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गौरव पूर्ण इतिहास से अवगत कराने के लिए स्कूलों में 14 अगस्त को विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैं। इसे अन्यथा लेने की जरूरत नहीं हैं। ये सभी आयोजन देशभक्ति से परिपूर्ण होंगे।
स्कूलों में 15 अगस्त को मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

Join WhatsApp Group Join Now