
बिलासपुर । शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिफरा में शनिवार 25 जुलाई को पौधरोपण कार्यक्रम रका गया है। जिसमें स्कूल के बच्चों के साथ ही संभागीय कमिश्नर सोनमणि बोरा, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित लगर पंचायत अध्यक्ष और अन्य पार्षद- पदाधिकारी भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम दिन में 10.30 बजे होगा। छात्र-छात्राओँ के साथ ही आस-पास के लोगों में पौधरोपण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के मकसद से स्कूल की ओऱ से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।