स्कूल में फीस वसूली पर अभाविप ने कलेक्टर व DEO को सौंपा ज्ञापन

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर।कई स्कूलों के छात्रों के अभिभावकों से अवैध फीस वसूली के लिए दबाव बनाए जाने की शिकायत करते हुए अभाविप ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर बिलासपुर में शिक्षा के नाम पर हो रही अवैध वसूली का विरोध जताया है।साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग भी अधिकारियों से की हैं। छात्र नेताओं ने कहा कि कोरोना के संकट काल में एक ओर जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने निजी स्कूलों को अवैध फीस वसूली नहीं करने और परिजनों पर फीस के लिए अनावश्यक दबाव ना बनाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके बाद भी शहर की कई स्कूल प्रबंधन द्वारा निर्देशों को दरकिनार कर विद्यार्थियों और उनके परिजनों पर फीस जमा करने दबाव बनाया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौनक केसरी, आयुष तिवारी, प्रकाश श्रीवास, शिवा पांडे सहित अन्य उपस्थित थे।

close