
बिलासपुर । स्कूलों मे प्रवेश के समय छात्रों को जाति – निवास–आमदनी प्रमाण पत्र आदि को लेकर होने वाली परेशावियों से बचाने के लिए सरकार की ओर से नई व्यवस्था की गई है। जिसके तहत स्कूल परिसर में ही शिविर लगाकर प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैँ। इशका लाभ भी छात्रों के मिल रहा है।
इस सिलसिले में शा उ मा शाला तिफरा में मंगलवार को अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्र- छात्राओ के लिए जाति, निवास एवम् आमदनी और प्रमाणपत्र बनाने का शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर का लाभ लगभग 300 विद्यार्थियो को मिला।