

रायपुर।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ऑनलाइन पोर्टल पढ़ाई तुंहर दुआर के संचालन और मॉनिटरिंग के लिए जिले में व्याख्याताओं और शिक्षकों की टीम बनाई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर द्वारा गठित टीम दो शिफ्ट में कार्य करेगी ।टीम के सदस्य सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे और दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रोजाना जानकारी इकट्ठा करेंगे।हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के प्राचार्य से उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए रामनगर स्कूल के प्रिंसिपल आदित्य चांडक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये