स्कूल सफाई कर्मचारियों ने की मई व जून के मानदेय भुगतान की मांग

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर/रायपुर।छत्तीसगढ़ के स्कूल सफाई कर्मचारियों ने मई और जून के मानदेय की मांग की है। बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारियों को प्रवासी मजदूर की देखरेख और लॉकडाउन के दौरान राज्य के मजदूर जो अन्य दूसरे राज्य से वापस बुलाए गए थे। उनकी देखरेख के लिए स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया। जिसमें अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी की ड्यूटी कई जिलों में विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कराई गई।जिसका मानदेय मई और जून का लंबित है।

मानदेय नहीं मिलने से कर्मचारियों के भूखे मरने की स्थिति आ गई है। पूरे राज्य में लगभग पचास हजार कर्मचारी कार्यरत है।मई-जून का वेतन पूर्णकालिक कलेक्टर द्वारा भुगतान हो। इस संबंध में मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री, पंचायत मंत्री को ज्ञापन दिया जा चुका है।जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर,उपाध्यक्ष छाया साहू,धनेश्वरी देवांगन, विद्यानंद निर्मलकर शेखर बैशवाड़े ने जल्द मानदेय देने के लिए मांग की है।

close