स्थानीय लोगों ने तीन को पाकेटमारी करते पकड़ा..तीनों पुलिस के हवाले.. अपराध में एक नाबालिग भी शामिल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- पुलिस ने तीन पाकेटमारों को न्यायालय के हवाले किया है। पकड़े गए तीन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। तीनों आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पीड़ित की गुहार के बाद बाजार में पकड़ा। बाद में पुलिस के हवाले किया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                छोटेलाल प्रजापति की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने पाकेटमारी का अपराध दर्ज कर तीन आरोपियों को न्यायाल के हवाले किया है। पुलिस को प्रार्थी छोटेलाल ने बताया कि वह 22 जनवरी की शाम हरदीटोना साप्ताहिक बाजार करने गया। सब्जी लेते एक व्यक्ति पीछे की जेब से काले रंग का पर्स लेकर भागने लगा। उसके साथ दो अन्य लोग भी थे। चोर चोर कहने पर स्थानीय लोगों ने तीनों को दौड़ाकर पकड़ा। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि पर्स में 8600 रूपए रखें थे।

                 इस दौरान तीनों ने स्थानीय लोगों हमला किया। इसके बाद 112 को बुलाकर तीनों को पुलिस के हवाले किया।

                          मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपराध कबूल किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पर्स को चोरी कर भागते समय बबूल के पेड़ में छिपाया है। पुलिस ने तीनों की निशान देही पर पर्स समेत 8600 रूपए बरामद किया। तीनों को अपराध दर्ज करने के बाद न्यायालय हवाले कर दिया गया।

close