
बिलासपुर–एसईसीएल स्थापना दिवस के अवसर पर 24 नवम्बर मंगलवार को वसंत विहार हेलीपेड मैदान में किया जाएगा। एसईसीएल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को शानदार गज़ल और कव्वाली का आनंद मिलेगा।
जानकारी के अनुसार 24 नवम्बर को एसईसीएल अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाएगा। सीपत रोड स्थित हेलीपे़ड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध ग़ज़लकार और कव्वाल मास्टर अपनी प्रस्तुती देंगे। शाम 7.30 बजे सें कव्वाली वर्सेस ग़ज़ल का शानदार मुकाबला होगा। कार्यक्रम में गिनीज बुक फेम सुरेश शर्मा, प्रसन्ना जोशी, सोनाली दीक्षित, नाजि़र खान, मोहम्मद साजि़द और टीम नागपुर अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे ।