स्वस्फूर्त रक्तदान शिविर का आयोजन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती के अवसर पर एसईसीएल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर कार्यक्रम में निदेशक कार्मिक डा. आर.एस. झा,प्रमुख चिकित्सा सेवाएॅं डा. प्रणव देवा और महाप्रबंधक कार्मिक/प्रषासन  संजीव कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

             एसईसीएल स्थित वसंत विहार डिस्पेंसरी में ’’रक्तदान षिविर’’ का आयोजन किया गया । बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में लगभग 30 अधिकारी, कर्मचारी, एटक, एचएमएस, इंटक, बीएमएस, सीटू, अजाज-अपिव, सिस्टा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रक्तदान किया ।

                        शिविर में डाॅ. मीनाक्षी देव, नीमिषा सिंह, सरिता थामस ने भी रक्त दान किया। ओपी नवरंग ने सपत्नीक सुक्रिता नवरंग के साथ रक्तदान किया । रक्तदान शिविर को सफल बनाने में वसंत विहार डिस्पेंसरी की डा.सुजाता, डा. श्रीमती विजयलक्ष्मी धान, डा. अरिहंत जैन, डा. चौधरी, इंदिरा विहार डिस्पेंसरी के डा. टिकास, डा. मिनाक्षी देव, सिम्स के डा. बी.पी. सिंह समेत 10 सदस्यों की टीम, डा. रजीष गेवरा क्षेत्र, विप्स सदस्यों, वसंत विहार पैरामेडिकल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

                     एसईसीएल प्रबंधन हर साल की तरह इस साल भी विविध कल्याणकारी कार्यक्रमों के तहत भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर स्वस्फूर्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि ’’रक्तदान जीवनदान है’’ ,’’रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है’’ ।

close