स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना की चपेट में,पहली रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दूसरी रिपोर्ट आयी पॉजेटिव

नई दिल्ली-दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. सत्येंद्र जैन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार की रात तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. मंगलवार की सुबह उनका कोरोना टेस्ट किया गया था और . सोमवार को उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर गया था. सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आतिशी ने बताया कि सर्दी और खांसी के लक्षण नजर आने के बाद उन्होंने मंगलवार को कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आज आई है. फिलहाल आतिशी को कोरोना के हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारनटीन कर लिया है.