बिलासपुर । हज कमेटी के चेयरमेन बबलु सैफुद्दीन, बिलासपुर राजेन्द्र नगर स्थित प्रदेश के वाणिज्यिक कर, नगरीय निकाय, उद्योग, वाणिज्य एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल के निवास पर सौजन्य भेंट कर श्री अग्रवाल से आर्शीवाद प्राप्त किया । साथ ही प्रदेश एवं समुदाय की जनता की भलाई के कार्य अवसर प्रदान करने हेतु कोटी कोटी धन्यवाद व्यक्त किया ।उन्होने अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की समस्याओं, मदरसों की स्थिति, मदरसों में दी जा रही शिक्षा के उन्नयन, समाज की महिलाओं की परिस्थिति में सुधार के साथ राज्य के हज यात्रियों की धार्मिक यात्रा के संबंध में सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं और सुविधाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर महापौर किशोर राय सहित समाज को लोग भी मौजूद थे।