हड्डी रोग परामर्श शिविर: डॉ अंकुर सिंघल ने की सवा सौ से अधिक मरीजों की जांच, लोगों ने उठाया लाभ

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।लाफ्टर क्लब महासंघ एवं लायंस क्लब बिलासपुर मेन के संयुक्त तत्वाधान में सभी प्रकार के हड्डी रोगों का इलाज जोड़ जांच परामर्श शिविर का आयोजन मुरारका भवन में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के डॉ अंकुर सिंघल के द्वारा आयोजित हुआ इस शिविर के मुख्य अतिथि राम शरण यादव महापौर नगर पालिक निगम एवं विशिष्ट अतिथि शेख नजीरुद्दीन सभापति नगर पालिक निगम के द्वारा उद्घाटित हुआ।सीजीवालडॉटकॉम(CG JOBS/NEWS) के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस शिविर में रायगढ़ तखतपुर तथा बिलासपुर के लगभग सभी वर्ग एवं वार्ड के मरीज उपस्थित हुए 128 मरीजों ने अपनी जांच करवाई।डॉ अंकुर सिंघल ने जोड़ों के समस्या के कारण तथा उनके समाधान पर अपने सारगर्भित उद्बोधन रखे।वही शेख नजीरुद्दीन ने इस शिविर जैसे और अन्य स्वास्थ्य शिविर भी लगातार इस शहर में लगते रहे और लोग स्वास्थ्य लाभ ले अपनी शुभकामनाएं दी।

राम शरण यादव ने इस शिविर की उपयोगिता तथा लोगों को होने वाले लाभ से प्रसन्न हूं।अपने उद्बोधन में कहा इस शिविर में मुख्य रूप से लायंस महेश मुरारका लायन हरजीत छाबड़ा ,लायन इत्तेफाक सागरी अजीत एवं महासंघ की ओर से अध्यक्ष राजेंद्र राजू अग्रवाल महासचिव प्रकाश जोशी तथा आरके बुधौलिया,केएल स्वर्णकार,सरदार दर्शन सिंह ,आरके मिश्रा, राजू सुल्तानिया,आर एस मिश्रा,वी पी त्रिपाठी ,नित्यानंद अग्रवाल,नरेश सुल्तानिया,महाराजा अग्रसेन मित्र परिवार के अध्यक्ष शाह कैलाश गुप्ता,डॉ विनय गुप्ता, सुरेश मुरारका, डॉ अनीता अग्रवाल, गिरिराज गुप्ता,रुद्र अवस्थी का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा शिविर का संचालन राजेंद्र राजू अग्रवाल अध्यक्ष लाफ्टर क्लब महासंघ बिलासपुर ने किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close