
रायपुर । हिन्दी फीचर फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ को छत्तीसगढ़ सरकार ने मनोरंजन कर से मुक्त कर दिया है। छत्तीसगढ़ फिल्म सलाहकार समिति की अनुशंसा पर इस फिल्म को टैक्स-फ्री किया गया है। आबकारी विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है। आबकारी आयुक्त और सचिव जनसम्पर्क गणेश शंकर मिश्रा ने मंगलवार को यहां बताया कि इस फिल्म में मध्यम वर्गीय महिला को परिस्थितियों और चुनौतियों का बहादुरी से सामना करते हुए दिखाया गया है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणा स्त्रोत है। फिल्म में छत्तीसगढ़ और बस्तर के नाम का भी उल्लेख किया गया है। यह फिल्म विशेष फिल्मस प्रायवेट लिमिटेड मुम्बई द्वारा निर्मित है। फिल्म को टैक्स-फ्री करने की अधिसूचना छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग द्वारा इस महीने की 12 तारीख को जारी कर दी गयी है।