Google search engine

हरियाणा की घटना का असर:छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द

Irctc, Railway, Indian Rail, Rail, Tatkal Reservation, Tatkal Booking, Tatkal Ticket, Booking Rules,,Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।हरियाणा एवं पंजाब की वर्तमान घटनाक्रम के मददेनजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ गाडियां रदद की गयी।हरियाणा एवं पंजाब की वर्तमान घटनाक्रम के मददेनजर को ध्यान में रखते हुये रेलवे बोर्ड के द्वारा अनेक गाडियों को रदद किया गया है। जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की भी कुछ गाडियां सम्मिलित है जो निम्नानुसार है। 26 अगस्त को अमृतसर से छूटने वाली एवं 28 अगस्त को बिलासपुर पहुँचने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। पर्याप्त रैक के अभाव में 26 एवं 27 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वही 25 अगस्त को विशाखापट्नम से छटने वाली एवं आज 26 अगस्त को बिलसापुर पहुँचने वाली 18507 विशाखापट्नम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join WhatsApp Group Join Now

close
Share to...