हर रविवार पौधे लगाएगा युथ विंग

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG-20160605-WA0105बिलासपुर। रविवार को पर्यावरण दिवस के मौके पर संभागीय चेम्बर ऑफ़ कॉमेर्स युथ विंग के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, सचिव महेश अग्रवाल एवं सदस्यों ने रामा ग्रीन सिटी एवं देवेन्द्र नगर में पौधा लगाया गया और पौधों की देख रेख की जिम्मेदारी भी ली गई । पौधा लगाने का यह कार्यक्रम हर  रविवार को जारी रहेगा सभी सदस्यों का उत्साह देखते ही बन रहा है । सदस्यों ने बताया कि पिछले साल जो पौधे हमारे द्वारा लगाये गए थे आज वो पेड़ का रूप ले चुके है, जिन्हें देख कर सबके मन को शांति मिलती है।संघ का उद्देश्य पूरे शहर में हरियाली का है ।

सीएम पहुंचे पथरिया,किया 154 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण
READ