धमतरी।एक ओर आज जहां पूरा देश आज खमरछठ पर्व हर्षो उल्लास के साथ मना रहा है,देश की माताएं आज के दिन माता हलषष्ठी का व्रत धारण कर अपने बच्चो की दीर्घायु की कामना कर रही है तो वही धमतरी जिले के बरबांधा गाव में एक मां की गोद सूनी हो गई।दरअसल केरेगाव थाना क्षेत्र के ग्राम बरबांधा में राजीव गांधी के गोद ली प्रजाति कमार निवासरत है।इसी गाव में रहने वाली स्कूली छात्रा राजकुमारी कमार अपनी छोटी बहन के साथ नहाने नाले में गई।जहा पानी में वह नहाने उतर गई और फिर राजकुमारी नाले की गहराई में डूब गई।बड़ी बहन को डूबता देख छोटी बहन चिलाते ,भागते हुये गाव पहुंची और गाव में घटना की जानकारी दी।जानकारी देने पर घटना स्थल पहुंचे ग्रामीणों ने राजकुमारी को नाले से बाहर निकाला पर तब तक काफी देर हो चुकी थी।मृत छात्रा का शव पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।इस घटना की खबर से गाव में सन्नाटा पसर गया है वहीं मृतिका छात्रा के पिता जंगल लकड़ी काटने गए थे। जिनके जिला अस्पताल नहीं पहुंचने से अभी पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी।
हलषष्ठी के दिन सूनी हुई एक माँ की गोद..

Join WhatsApp Group Join Now