हाईकोर्ट कल दे सकता है आईपीएल पर फैसला

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

high_court_visualबिलासपुर—हाईकोर्ट में आज आगामी 20 और 22 मई को आईपीएल मैचों के आयोजन के खिलाफ लगी याचिकाओं पर सुनवाई पूरी हो गयी है। हाईकोर्ट ने फैसला को फिलहाल सुरक्षित रखा है। संभावना जतायी जा रही है कि 13 मई को मामले में फैसला सामने आ जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           आज सुनवाई के दौरान जस्टिस पी दिवाकर की डबल बेंच ने पीने के पानी की व्यवस्था के मद्देनजर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने कहा कि रायपुर नगर निगम जो पूरे शररवासियों को पीने का पानी पिलाने में असमर्थ है। ऐसे में नगर निगम मैच के दौरान एक साथ कैसे सवा लाख दर्शकों को पीने का पानी उपलब्ध कराएगा।

                             कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा है कि बीसीसीआई पीने के पानी का इंतेजाम करे। यदि वह ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो…मैच होने की संभावना भी कम ही है। मालूम हो कि प्रदेश में पानी की कमी और आईपीएल मैचों में पानी की बर्बादी क मद्देनजर मैच रद्द करवाने की मांग को लेकर रायपुर के कुणाल शुक्ला और अभिषेक सिंह के अलावा किसान नेता चंद्रशेखर ने याचिका दायर की थी।

close