हाईकोर्ट का निर्देश.. हरकत में यातायात विभाग

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG-20160616-WA0179बिलासपुर–हाईकोर्ट के निर्देश के बाद स्कूली आटो में तीन से अधिक बच्चों को बैठाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है। वसंत विहार गेट के सामने बच्चों को छोड़ने डीएवी स्कूल जा रहे 12 आटो को यातायात पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया है। साथ ही आटो में तीन से अधिक बच्चों को बैठाए जाने पर कार्रवाई करने को कहा है।

                                      छत्तीसगढ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टीस दीपक गुप्ता ने एक जनहित याचिका पर एक दिन पहले सुनवाई करते हुए फैसला दिया कि स्कूली आटो में तीन से अधिक बच्चे बैठाने वालों के खिलाफ संबधित विभाग सख्त कार्रवाई करें। हाईकोर्ट ने यातायात विभाग और पुलिस कप्तान को निर्देश दिया है कि क्षमता से अधिक यात्री ठोने वाले अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई की जाए।

               हाईकोर्ट के निर्देषों का पालन करते हुए आज आरटीओं और पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए आटो चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। साथ ही निर्देश दिया कि दुबारा पकड़े और निर्देशों का पालन नहीं किये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीडब्लूडी और डीबी प्रोजेक्ट को नोटिस
READ