
बिलासपुर हाईकोर्ट ने आज एक मामले में सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। हाईकोर्ट ने पी.एस.सी से 6 हफ्ते में जवाब मांगा है। मालूम हो कि पिछले 7 जून को पी.एस.सी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। माडल आंसर जारी करने के बाद पी.एस.सी ने दावा आपत्ति मंगाया था। दावा आपत्ति के निराकरण के बगैर ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसे परीक्षार्थी हर्षवर्धन सिंह ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। आज हाईकोर्ट ने मामले में प्रारंभिक सुनवाई करते हुए पी.एस.सी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।