हावड़ा – मुंबई लाइन की कई गाड़ियां 28 जुलाई को रहेंगी रद्द, संतरागाछी स्टेशन में फुट ओवरब्रिज का बदला जाएगा गर्डर

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे खडकपुर रेल मंडल के सांतरागाछी रेलवे स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज का गर्डर बदलने का कार्य दिनांक 28 जुलाई को 11.15 बजे से 21.15 बजे तक कुल 10 घंटे तक ट्रेफिक-सह पावर ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा।जिसके चलते कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगी।जिनमे रद्द होने वाली गाड़ियां में 26 जुलाई को उदयपुर से चलने वाली गाडी संख्या 19660 उदयपुर- शालीमार एक्सप्रेस रद््द रहेगी। 28 जुलाई,को शालीमार से चलने वाली गाडी संख्या 19659 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद््द रहेगी। 28 जुलाई, को 18029/18029 कुर्ला-शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस टाटानगर एव-शालीमार-टाटानगर के बीच रदद रहेगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियो में
28 जुलाई को हावडा से चलने वाली गाडी संख्या 12860 हावडा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस 07 घंटे 25 मिनट देरी से रवाना होगी। 28 जुलाई को हावडा से चलने वाली गाडी संख्या 12810 हावडा-मुम्बई मेल 02 घंटे 50 मिनट देरी से रवाना होगी। 28 जुलाई को हावडा से चलने वाली गाडी संख्या 12130 हावडा-पूणे आजाद हिंद एक्सप्रेस एवं 12102 हावडा-कुर्ला सुपर डिलक्स एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।

28 जुलाई को सांतरागाछी से चलने वाली गाडी संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 01 घंटे 20 मिनट देरी से रवाना होगी। 27 जुलाई,को अहमदाबाद से चलने वाली गाडी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।

27 जुलाई को मुम्बई से चलने वाली गाडी संख्या 12859 मुम्बई- हावडा गीतांजली एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी।परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियो में 27 जुलाई को कामाख्या से चलने वाली गाडी संख्या 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटटानगर-आन्दुल-खडकपुर जंक्शन होकर चलेगी।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close