ख़राब रिजल्ट पर दो प्रिंसिपल सस्पेंड

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”11″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

tc_mahawar_indexअंबिकापुर।सरगुजा संभाग के कमिश्नर टी.सी. महावर ने इस साल हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के परिणाम 20 प्रतिशत से कम आने पर सरगुजा जिले के 2 प्राचार्यो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें शासकीय हाई स्कूल ब्रम्हपारा की प्राचार्या आशा कुजूर और उदयपुर विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केदमा की व्याख्याता/ प्रभारी प्राचार्य कोमल सिंह धुर्वे को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण निलंबित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। निलंबन अवधि में आशा कुजूर और कोमल सिंह धुर्वे का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। जिला शिक्षा अधिकारी से कहॉ गया है कि वे निलंबित किये गये आशा कुजूर और कोमल सिंह धुर्वे को निलंबन आदेश तत्काल तामिल कराना सुनिश्चित करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close