खिलाड़ी और चिंतक राकेश शर्मा ने कहा कि हमारी चिंता के केंद्र में सबसे पहले अपना शहर और अपनी नदी होना चाहिए । जब तक हम अपने घर को नही बचाएंगे तब तक राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय चिंता फिजूल है।
शाकिर अली ,नवल शर्मा, रामकुमार तिवारी ,नमिता घोष, डा. सत्यभामा अवस्थी , सविता प्रथमेश , डा. आर के सक्सैना ,डा. लाखन सिंह आदि ने भी अपनी बात रखी।कार्यक्रम के रूप में तय किया गया का अरपा नदी को बचाने के लिये योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाये।नथमल शर्मा ने हमर बिलासपुर की आवधारणा पर प्रारंभिक चर्चा की.17 जून को पर्यावरणविद राजेन्द्र सिंह का अरपा किनारे गाँव में कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रो. आर के सक्सेना ने सौर ऊर्जा के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि इसके जरिए हम पर्यावरण के लिए बेहतर काम कर सकते हैं । उन्होंने सौर लैंप भेंट किया । सभा का संचालन प्रोफेसर शोभित बाजपेयी ने किया और अध्यक्षता नथमल शर्मा ने की।
***