पढ़ें.मंजूरपहरी में सीपत पुलिस का कैसा प्रयोग.. रात्रि पड़ाव..सुबह ग्रामीणों के साथ क्या किया

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-सीपत पुलिस ने बीती रात को टीम के साथ मंजूरपहरी में पना पड़ाव डाला। इस दौरान पुलिस टीम ने जनता के साथ संवाद किया। दूरियों को नजदीकियों में बदलने का प्रयासे भी किया।पुलिस टीम ने जनबो त बचबो अभियान के तहत बताया कि जनता को किसी भी सूरत युवाओं को विसंगतियों से दूर रखें। किसी भी प्रकार का संदेह होने या विपरीत परिस्थियों के बनने पर पुलिस से जरूर संम्प्क करें। 
 
            पुलिस कप्तान पारुल माथुर, अतिरिक्त पुलिस कप्तान रोहित झा के निर्देश पर विश्वास निर्माण उपाय के तहत थाना सीपत की टीम ने मंजूपहरी में पड़ाव डाला। इस दौरान प्रशिक्षु  आईपीएस विकास कुमार ने टीम के साथ पंचायत मंजूर पहरी की जनता के साथ संवाद किाय।
 
                   सीपत पुलिस के अुसार थाना सीपत की टीम ने शाम 7:00 बजे से  रात्रि 9:30 बजे तक गांव का भ्रमण किया। ग्रामीणों के बीच पहुंचकर सुख दुख को समझा और बूझा। साथ ही पुलिस के सम्पर्क में रहने को कहा। इस दौरान ग्रामीणों ने भी पुलिस टीम को ककुछ सुझाव दिए। गांव की परेशानियों को भी सामने रखा। 
 
         प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि जनबो त बचबो* अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने ग्रामीणों को बताया कि नशा नाश की जड़ है। शराब का सेवन नही करने को कहा। मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने को कहा।
 
              विकास ने बताया कि छोटी से लापवाही भी भारी पड़ सकती है। शराब पीकर वाहन ना चलाएं। पैसों के लेनदेन में लगातार सतर्कता बनाकर रखें।
 
                       सीपत पुलिस टीम ने रात्रि का भोजन ग्रामीणों के साथ किया। भोजन के दौरान विभिन्न मुद्दों पर ग्रामीणों के साथ चर्चा को बनाकर रखा। रात्रि विश्राम के बाद सुबह 5:00 बजे से 6:30 बजे तक पुलिस टीम ने गांव का भ्रमण किया।  भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से निवेदन भी किया गया कि जब भी कोई कानूनी या किसी अन्य प्रकार की समस्या हो पुलिस को अवगत कराएं। पुलिस जहां तक संभव होगी उनकी मदद करेगी| 

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
close