अंतरजिला सलेक्शन मैचः अतुल शर्मा की घातक गेंदवाजी..सीनियर बी टीम 248 पर ढेर..सीनियर बी टीम ने बनाई पकड़

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
 
बिलासपुर—अंतर जिला सीनियर क्रिकेट सलेक्शन मैच राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में खेजा जा रहा है। दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन बिलासपुर सीनियर ए और बी टीम के बीच खेला गया। बिलासपुर सीनियर टीम ए के कप्तान अतुल शर्मा की घातक गेंदवाजी के सामने बिलासपुर सीनियर बी टीम सस्ते में निपट गयी।
 
                  राजा रघुराज सिंह स्टेडियम दो दिवसीय अंतरजिला सीनियर क्रिकेट सलेक्शन मैच खेला जा रहा है। सीनियर ए टीम के कप्तान अतुल शर्मा ने टास जीतकर बिलासपुर सीनियर बी टीम को बैटिंग के आमंत्रित किया। सीनियर टीम ए के कप्तान अतुल शर्मा की घातक गेंदवाजी के सामने सीनियर बी टीम सस्ते में आउट हो गयी। 
 
                   बिलासपुर सीनियर ए टीम के कप्तान बालर अतुल शर्मा की घातक गेंदबाजी के बदौलत बिलासपुर बी सस्ते में आउट हो गयी है। बिलासपुर बी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। बिलासपुर बी टीम के विकेटकीपर वैभव विशेष ने 56 रन, अनुज सिंह 42 और नावेद अली ने 39 रनों का योगदान दिया।
 
                         बिलासपुर ए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान अतुल शर्मा ने 6 विकेट और रणदीप चावला ने 2 विकेट लिए। शुभम यादव और मयंक यादव ने एक एक विकेट चटकाए।
 
            सीनियर बी टीम की पारी खत्म होने के बाद बिलासपुर ए टीम ने पहले खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 9 ओवर में  40 रन बना लिए है। ओजस अग्रवाल 32 रन और मयंक यादव 8 रन बनाकर मैदान में जमें है। बुधवार 8 जनवरी को दूसरे दिन का खेल होगा।
 
            बिलासपुर सीनियर सलेक्शन मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, ओपी यादव,आशीष शुक्ला, दिलीप सिंह, कोच भूपेंद्र पांडे और अपूर्व को भंडारी, सलेक्टर साईं कुमार, राजेश शुक्ला, कमल घोष , डॉक्टर वैभव ओटालवार, डॉ अशोक मेहता ,डॉक्टर आर डी पाठक ,शब्बीर अली रिजवी और सोनल  वैष्णव उपस्थित थे।
        

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
close