अंतर्राज्यीय बैरियर पर 86 हजार रुपए की कफ सिरप जप्त

Chief Editor
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)झारखंड की ओर से आ रहे ट्रक से पांच पेटी में 719 पीस नशीला आरसी कप सिरप जब्त करते हुए कार से डिलीवरी लेने पहुंचे दो तस्कर के पास से 99 हजार रुपये ब्रामत किया गया हैं। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत टड़वां से ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5698 का चालक रंका थाना अंतर्गत ग्राम खपरो निवासी कयामुद्दीन अंसारी, विरेंद्र पाल निवासी खपरो के साथ कफ सिरप लेकर आ रहा था। जैसे ही ट्रक सुबह पौने नौ बजे कनहर नदी पुल के समीप कृषि उपज मंडी जांच बैरियर पर पहुंचा। तो जांच के दौरान 5 पेटी कफ सिरप मिला ड्राइवर एवं खलासी से पूछताछ के बाद बताया कि नगर के रंगीला चौक पर कार क्रमांक सीजी 15 सी जेड 2754 में राजपुर थाना अंतर्गत महुआपारा निवासी अनिल जायसवाल और वहीं का रोशन बेग उक्त नशीले कफ सिरप को लेने आए हैं।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

सूचना के बाद पुलिस ने रंगीला चौक से उक्त दोनों आरोपितों को भी कार सहित गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में अनिल जायसवाल के पैकेट से 99 हजार रुपये नकद बरामद किया गया। जब्त कफ सिरप की कीमत 86 हजार दो सौ रुपये बताई गई है। पुलिस ने चारों आरोपितों के विरुद्ध धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

close