अंतिम समय तक पाटले ने निभाया फर्ज–टीएस

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG-20170119-WA0003बिलासपुर—-छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने सरकंडा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचकर पूर्व विधायक दुर्गावती पाटले के आकस्मिक निधन पर दुख जाहिर किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 टीएस सिंह देव सरकंडा लोधीपारा स्थित पूर्व विधायक दुर्गावती पाटले के निवास पहुंच परिजनों से मिलकर निधन पर दुख जाहिर किया है। परिजनों को सात्वनां दी। टीएस ने कहा कि दुर्गावती पाटले के पार्टी योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होने अंतिम समय तक जनहित में काम किया। जनहित का काम करते ही उनका निधन भी हुआ। हमें दुर्गावती पाटले जैसी कांग्रेस नेता पर अभिमान है।

                           मालूम हो कि 18 जनवरी को कांग्रेस का नोटबंदी के खिलाफ रायपुर में रिजर्व बैक घेरने का अभियान चलाया। अभियान में प्रदेश के सभी छोटे बड़े कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होना था। आरबीआई क्षेत्रीय कार्यालय घेराव के एलान के बाद 18 जनवरी को पूर्व विधायक दुर्गावती पाटले भी घर से रवाना हुई । लेकिन रिजर्व बैक शाखा पहुचने से पहले गाड़ी में ही हार्ट अटैक आ गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।

       टीएस सिंहदेव रायपुर से बिलासपुर पहुंचकर दिवंगत पूर्व विधायक दुर्गावती पाटले के निवास पहुंचकर परिजनों के बीच संवेदना जाहिर की। इस दौरान पूर्व सांसद कमला मनहर,प्रदेश कांग्रेस महामन्त्री अटल श्रीवास्तवए,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शेख गफ्फार,जसबीर गुम्बर, अर्जुन तिवारी, विवेक बाजपेयी,पंकज सिंह,सुनील शुक्ला, देवेन्द्र सिंह बाटू,अभय नारायण राय, शेख नजरूदीन, सुधांशू मिश्रा समेत कई नेता मौजूद थे।

close