अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर तंज, कहा- हमारे CM बाबा लैपटॉप जानते नहीं तो मिलेगा कैसे

Shri Mi
1 Min Read

Akhilesh, Samsung Mobile Unit, Sp Govt,नई दिल्ली-लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) करीब है ऐसे में बयानों का दौर भी शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. अपने कार्यकाल में बांटे गए लैपटॉप योजना की प्रशंसा करते हुए अखिलेश यादव ने इसके जरिए सीएम योगी पर तंज कसा. अखिलेश यादव ने कहा, ‘जितने लैपटॉप कन्नौज में बांटे हैं, किसी भी घर में जाकर देख लीजिए, उससे बड़ा लैपटॉप दिया हो तो बता दो. हमारे सीएम बाबा हैं, वह लैपटॉप जानते नहीं हैं क्या है तो मिलेगा कैसे?’सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक 

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही 600 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने के योगी आदित्यनाथ के ऐलान पर अखिलेश ने कहा कि गंगा की सफाई की नहीं, इसलिए ध्यान हटाने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे लेकर आए गये.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में चल रहे कुंभ के दौरान कैबिनेट मीटिंग में 600 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने के फैसले पर मुहर लगाई थी. यह एक्सप्रेस-वे मेरठ से अमरोहा, बदायूं से प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक को जोड़ेगा. इस पर 36 हजार करोड़ रुपये खर्च होगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close