अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए मिशेल के लिए पेश हुए वकील को यूथ कांग्रेस ने किया निष्कासित

Shri Mi
3 Min Read

प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘एल्जो के जोसेफ व्यक्तिगत रूप से पेश हुए थे. उन्होंने इस मामले में पेश होने से पहले यूथ कांग्रेस से बातचीत नहीं की थी. यूथ कांग्रेस ऐसे कार्यों की अनुमति नहीं देता है. यूथ कांग्रेस ने एल्जो जोसेफ को IYC के लीगल डिपार्टमेंट से हटा दिया है और तत्काल प्रभाव से पार्टी से भी निष्कासित कर दिया है.’

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे


बता दें कि क्रिश्चियन मिशेल के भारत प्रत्यर्पण के बाद बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत में उनकी पेशी हुई थी. कोर्ट में मिशेल की तरफ से वकील एल्जो के जोसेफ पेश हुए थे. इसके बाद कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठने शुरू हो गए थे.

मंगलवार को मिशेल के लिए सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने के बाद वकील ए के जोसेफ ने कहा, ‘मैं सक्रिय तौर पर वकालत कर रहा हूं. मैं उनके (मिशेल) के लिए बतौर पेशेवर अदालत के सामने पेश हुआ. अगर कोई मुझे क्लाइंट की तरफ से पेश होने को कहेगा, मैंने वकील होने के नाते सिर्फ अपना कर्तव्य निभाया है. इसका कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘मेरा कांग्रेस के साथ संबंध अलग है, मेरा प्रोफेशन अलग है. मेरा एक दोस्त जिसका दुबई से संबंध है उसके जरिये इटली के एक वकील ने मुझसे अनुरोध किया था. इसलिए मैं उसकी पेशी में मदद कर रहा हूं और इस मामले में भी सहायता दे रहा हूं.’

जोसेफ से जब कांग्रेस पार्टी में उनके पद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुद कहा, ‘मैं राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के कानूनी विभाग का प्रमुख हूं.’ जोसेफ को मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय, नई दिल्ली में कांग्रेस महासचिव दीपक बाबरिया से मुलाकात करते हुए देखा गया था.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close