अग्रवाल महिला मंडल की टीम ने झारपारा स्कूल में बांटे गर्म कपड़ें, जिसे पाकर नौनिहालों के चेहरे पर खिली मुस्कान

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर-जिले की अग्रवाल महिला मंडल के सदस्यों  ने सोमवार को रामानुजनगर के शासकीय प्राथमिक शाला झारपारा पम्पापुर में अध्ययनरत सभी बच्चों को फल, मिष्ठान और टॉफिया खिलाकर स्वेटर का वितरण किया । महिला मंडल की  अध्यक्ष आशा अग्रवाल व सचिव  सीमा गर्ग ने बताया कि किसी भी जरूरतमंद तक पहुँचकर सहायता करना ही सच्ची समाज सेवा हैं, और हम  सदैव कोशिश करते है कि ऐसी सेवा हम करते रहे। सुरजपुर अंचल में ठंड असहनीय होती है। शीत लहर शुरुवात हो  चुकी है। हमने इस कड़ाके की सर्दी के मौसम में जरूरतमंद  स्कूली बच्चों को ठंड से निजात दिलाने के उद्देश्य से स्वेटर का वितरण करने का प्रयास किया  है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हमने सभी बच्चों को पढ़ाई का महत्व बताया और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा है। भविष्य में भी हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है।

प्राथमिक शाला झारपारा पम्पापुर के जरूरतमंद स्कूली बच्चों का कहना था कि इतनी कड़ाके की ठंड में भी उन्हें बिना स्वेटर के स्कूल आना पड़ता था, अब स्वेटर मिल जाने से उन्हें ठंड नहीं लगेगी और वे मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे।

शिक्षक गौतम शर्मा ने बताया कि बढ़ते हुए कड़ाके की ठंड और बच्चों के पास स्वेटर के अभाव को देखते हुए उन्होंने सूरजपुर विकासखण्ड के संकुल केन्द्र नावापारा के जनशिक्षक अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल की सहायता से अग्रवाल महिला मंडल की टीम से सहयोग के लिए निवेदन किया था। शिक्षक गौतम शर्मा ने शाला परिवार की ओर से इस सहयोग के लिए अग्रवाल महिला मंडल सूरजपुर की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। 

रामानुजनगर के शासकीय प्राथमिक शाला झारपारा पम्पापुर में अग्रवाल महिला मंडल की टीम से अध्यक्ष  आशा अग्रवाल, सचिव  सीमा गर्ग, सदस्य- ममता अग्रवाल,  मीना गोयल,  मीना गर्ग,  विजया अग्रवाल,  मेघा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल,  नैनकला अग्रवाल,  सीमा गोयल, लता गोयल एवं सोनू अग्रवाल तथा शिक्षक गौतम शर्मा एवं राजेन्द्र जायसवाल उपस्थित रहे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close