अचानक बिलासपुर पहुंचे चीफ सेक्रेटरी आरपी मण्डल,स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का मुआयना,व्यवस्थित विकसित करने विशेष जोर

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आर.पी.मण्डल आज अचानक बिलासपुर पहुंचे और नगर निगम-स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का मुआयना किया। वे सबसे पहले इंदिरा सेतु पहुंचे और अरपा नदी का अवलोकन करते हुए नदी किनारे सड़क निर्माण के संबंध में नगर निगम सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। तत्पश्चात पुराने पुल होते हुए रिवर व्यू एवं शनिचरी चैपाटी भी गये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्लानिंग के साथ सुव्यवस्थित विकसित करने के लिये विशेष जोर दिया।श्री मण्डल ने वनमण्डलाधिकारी को भी निर्देशित किया कि अरपा नदी किनारे व्यवस्थित रूप से वृक्षारोपण भी कराए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव के साथ संभागायुक्त बी.एल.बंजारे, पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा, कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अटल श्रीवास्तव, सौमिल रंजन चौबे, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close