अजय कुमार त्रिपाठी होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ की हाईकोर्ट के चीफजस्टिस टीबी राधाकृष्णन का ट्रांसफर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अप्रूव कर लिया है। पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी राज्य के मुख्य न्यायाधीश होंगे। जनवरी में न्यायमूर्ति टीबी राधाकृष्णन के तबादले की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के कोलेजिएम ने की थी। उसको राष्ट्रपति ने अप्रूव कर लिया है। जस्टिस राधाकृष्णन हैदराबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश होंगे। न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी पटना उच्च न्यायालय में बतौर न्यायाधीश कार्यरत थे।सीनियारिटी में भी उनका नाम ऊपर आता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

न्यायमूर्ति त्रिपाठी का जन्म 12 नवंबर, 1957 को हुआ। वह 21 नवंबर 2007 को हाईकोर्ट के नियमित जज बने। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर श्रीराम कालेज से लॉ की पढ़ाई की और 1981 से हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close