अजीत जोगी की हालत मे सुधार,मिलने जुलने पर प्रतिबंध

Shri Mi
1 Min Read

नईदिल्ली-मंगलवार  को पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कॉंग्रेस जोगी सुप्रीमो अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ने की वजह से दस बजे गुरुग्राम स्थित मेदंता अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जहाँ  ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहन, मेदांता अस्पताल के क्रिटिकल केयर विभाग के निदेशक डॉ यतिन मेहता और उनकी टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। जोगी जी को निमोनिया था और कल रात उन्हें वेंटीलेटर-सपोर्ट पर एयर एम्बुलेंस से रायपुर से मेदांता अस्पताल गुड़गांव लाया गया।उनके सभी पैरामीटर जैसे पल्स, ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट आदि सामान्य हैं। वे पूरी तरह सचेत और सजग हैं। अतः अब उन्हें वेंटीलेटर-सपोर्ट से निकालने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है।अजीत जोगी के निजी चिकित्सक जोग रमन जोगी ने बताया कि उनकी की स्थिति स्थिर बनी हुई है। सेकेंडरी (दुबारा) इन्फेक्शन से अजीत जोगी को बचाने के लिए अस्पताल द्वारा सभी आगंतुकों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। अगले 24 घंटों में मेदांता अस्पताल के सभी विभागों के अध्यक्षों द्वारा अजीत जोगी की चिकित्सकीय जांच की जायेगी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close