अति पिछड़ी जातियों की तरह 3500 दिवंगत शिक्षा कर्मियों के परिजन को भी शैक्षणिक योग्यता में छूट देकर अनुकम्पा नियुक्ति दे सरकार : फेडरेशन

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन, पंजीयन क्रमांक 122201859545 के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा एवँ प्रदेश संयोजक जाकेश साहू ने सभी प्रिंट एवँ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को बयान जारी कर राज्य सरकार से मांग की है कि अति पिछड़ी जनजातियों की तरह प्रदेश के 3500 दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को सरकार तुरन्त अनुकम्पा नियुक्ति का आदेश जारी करें।CGWALL न्यूज के टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव सारथी, प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत बनर्जी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी कुर्रे, सीडी भट्ट, प्रदेश महामंत्री छोटेलाल साहू, प्रदेश संयोजक इदरीश खान, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता हुलेश चन्द्राकर, बसंत कौशिक, प्रदेश सहसचिव संकीर्तन नन्द ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के अति पिछड़े जनजाति बिरहोर, बैगा, पहाड़ी कोरवा, कमार, अबूझमाड़िया, पंडो और भुजिया आदि को 12 वीं पास के आधार पर सीधे शिक्षाकर्मी वर्ग 03 के पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है।

इस प्रकार इन अति पिछड़े जनजातियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने मांग की है कि हमारे 3500 दिवंगत शिक्षाकर्मी साथियों के परिजन आज भी रोजी रोटी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे है।

अतः सरकार इनकी शैक्षणिक योग्यता में छूट प्रदान करते हुए इन्हें भी 12 वीं पास के आधार पर सीधे शिक्षाकर्मी वर्ग 03 अथवा सहायक ग्रेड 03 की नौकरी प्रदान करें। तथा जो कम योग्यता रखते है उन्हें योग्यतानुसार भृत्य आदि का नौकरी अविलंब प्रदान करें। जिससे कि 3500 दिवंगत साथियों के परिजनों को भी रोजी रोटी मिल सके व उनका भी सम्मानजनक जीवन यापन हो सके।

संभाग संयोजक सिराज बख्स, शिव मिश्रा, कौशल अवस्थी, दिलीप पटेल, रविप्रकाश लोहसिंह, महिला प्रकोष्ट प्रेमलता शर्मा, उमा पाण्डे, मुनिया निर्मलकर, किरणबाला लाटीया, सरिता खान, उर्वशी साहू, ममता बंजारा, समस्त जिलाध्यक्षगण धीरेन्द्र साहू, छोटूराम साहू, नरेंद्र सिन्हा, ईश्वर चन्द्राकर, संजय कुमार यादव, अशोक तिवारी, कृष्णा यादव, अशोक ध्रुव, शंकर साहू, देवेन्द्र हरमुख, प्रहलाद वैष्णव, देवराज खूंटे, अशोक नाग, देवेंद्र देवांगन, पुरुषोत्तम झाड़ी, उत्तम बघेल, बलराम यादव, ढोला लाल पटेल, गजेंद्र घुमसरे, रमेश पटेल, शिवमोहन साहू, विनोद शेंडे, विश्वास भगत, विजय साहू, टिकेश्वर भोय, एवं देवनारायण गुप्ता, ऋषिदेव राजपूत, सहित सभी प्रदेश, जिला, ब्लाक पदाधिकारियों एवँ सभी 146 ब्लाक अध्यक्ष साथियों ने प्रदेश सरकार से 3500 दिवंगत शिक्षाकर्मी साथियों के परिजनों को शैक्षणिक योग्यता में छूट प्रदान करते हुए अविलम्ब योग्यतानुसार नौकरी देने की मांग की है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close