अधिग्रहित जमीन मालिकों को मिलेगी नौकरी..पावर कार्पोरेशन का बयान…देना होगा दक्षता टेस्ट

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
Bijli Bill, Electric Bill, Manohar Lal Khattar,रायपुर—छ्त्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड की परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भू-स्वामी के विस्थापित परिवारों के सदस्यों को नौकारी दी जाएगी।परिवार के नामांकित सदस्य को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में लाईन परिचारक (संविदा) पदों पर भर्ती होगी।
        यह जानकारी पॉवर होल्डिंग कंपनी के उप महाप्रबंधक (जनसम्पर्क)  विजय मिश्रा ने दी। विजय मिश्रा ने बताया कि लाईन परिचारक (संविदा) के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिये शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से किया गया है। शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन जांजगीर चांपा जिले के भड़ेसर मोड़ पर रखा गया है।
        विजय मिश्रा ने जानकारी दी है कि अभ्यर्थियों को भड़ेसर मोड़ से ग्राम महंत तक 4 किलोमीटर की दौड़ 30 मिनट में पूरी करनी होगी। दौड़ से पहले उम्मीदवार का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। परीक्षण में फिट पाए जाने पर ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा।
close